Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्दी और निमोनिया से हुई थी बगुला और कबूतरों की मौत

सर्दी और निमोनिया से हुई थी बगुला और कबूतरों की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन तकरीबन डेढ़ दर्जन बगुलों और कबूतरों की मौत हो गयी थी| जिसका पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टरों नें पोस्टमार्टम किया| जिसमे मौत का कारण सर्दी और निमोनिया से होना बताया गया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम लीलापुर-उधरनपुर निवासी मिंटू सोलंकी के साखू के बाग में बीते शुक्रवार सुबह डेढ़ दर्जन बगुले और कबूतर मृत पड़े देखे गये थे| जिससे लोगों के जहन बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ गयी थी| हरकत में आये पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों मरे मिले बगुलों का पोस्टमार्टम किया गया| अमृतपुर पशु चिकित्साधिकारी डॉ० वीरेंद्र व भरखा पशुचिकित्साधिकारी डॉ० सचान नें दो बगुलों का पोस्टमार्टम किया|
डॉ० वीरेंद्र नें बताया कि पोस्टमार्टम में बगुलों की मौत का कारण सर्दी और निमोनिया के कारण आया है| गर्दन के पास खून ऊपर से गिरने से पर चोट लगने से निकला था| बर्ड फ्लू की कोई सम्भावना नही मिली|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments