Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदीवार ढहनें से नाले में गिरी कार

दीवार ढहनें से नाले में गिरी कार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लाल दरवाजे स्थित पराग दुग्ध पार्लर वाली गली में नाले की दीवार ढहनें से उसके पास खड़ी कार नीचे नाले में जा गिरी| जिसको देखकर मौके पर भीड़ लग गयी|
दरअसल परिषदीय स्कूल के अध्यापक सुभाष चंद्र की कार उनके घर के सामने नाले के निकट खड़ी थी| अचानक नाले की दीवार भरभरा कर गिर गयी| जिससे कार भी नाले में पलट गयी| कार पलटने से अचानक हड़कंप मच गया|
जिससे कार में हजारों का नुकसान हो गया| बाद में जेसीबी की मदद से कार को निकाला गया|
स्थानीय लोगों नें पालिका द्वारा घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया| नागरिकों नें बताया कि पहले भी नाला कई जगह टूट गया| लोगों नें पुन: नाले की दीवार का गुणवत्ता पूर्वक निर्माण करानें की मांग की|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments