Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसूबे की विधान सभा के सामने 214 दिन में 363 लोगों नें...

सूबे की विधान सभा के सामने 214 दिन में 363 लोगों नें किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ:  बीते सात माह में सात जुलाई से अब तक विधानभवन और लोक भवन के सामने 363 लोग आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। लगातार आत्मदाह का प्रयास करने वालों संख्या बढ़ती ही जा रही है। विधानभवन और लोक भवन के आस पास इतनी अधिक सुरक्षा और रोजाना रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक यह मार्ग बंद किए जाने के बाद भी लोग सुरक्षा के घेरे को भेदने में सफल हो रहे हैं। वह किसी न किसी तरह विधानभवन और लोकभवन के आस पास पहुंच ही जाते हैं। आत्मदाह का प्रयास करने वाले लोगों में सर्वाधिक गैर जनपदों के हैं। शुक्रवार को हरदोई से एक परिवार के सात लोग आत्मदाह का प्रयास करने पहुंचे। हालांकि पुलिस की तत्परता से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
जिलों में सुनवाई न होने के कारण लखनऊ आ रहे लोग
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन आरोड़ा ने बताया कि लोक भवन और विधानभवन के सामने अबतक को जो आत्मदाह का प्रयास करने के लिए आए हैं उसमें से अधिकतर लोग गैर जनपदों के हैं। जनपदों में सबसे अधिक जमीन को लेकर विवाद हैं। वही लोग चोरी-छुप्पे यहां आ जाते हैं। हालांकि इन घटनाओं को रोकने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। भारी पुलिस बल लोकभवन के आस पास तैनात रहता है। जो पूरी तरह से सतर्क रहता है। सीआरएम क्या है? इसका प्रयोग क्यों करें? सेल्सफोर्स सीआरएम् के प्रयोग से कंपनियों की बिक्री में 38% वृद्धि हुई है। जानें कैसे।
सात जुलाई से अबतक कुल 363 लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया
इसमें से 112 लोग ऐसे थे जो बिना सूचना के पहुंचे, 251 ऐसे थे जो घोषणा करके आत्मदाह के लिए आए थे|अधिकतर लोगों को पुलिस की तत्परता से बचा लिया गया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments