Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखूनी मोंड पर ट्रक व बस की भिडंत, दो घंटे हाई-वे जाम,...

खूनी मोंड पर ट्रक व बस की भिडंत, दो घंटे हाई-वे जाम, बड़ा हादसा टला

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात खूनी मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक व रोडबेज की बस में भिडंत हो गयी| जिससे कई सबारियां चुटहिल हो गयीं| भिंडत के बाद लगभग दो घंटे तक इटावा-बरेली हाई-वे जाम रहा| जिसके बाद पुलिस नें रास्ता साफ कराया|
कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित ग्राम पसनिंगपुर में बीती रात बेबर की तरफ से आ रहे ट्रक की सामने से आ रही लोहिया बस सेवा की परिवहन बस की भिंडत हो गयी| जिससे दोनों वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गये| भिंडत में सड़क किनारे लगी ग्रामीण हुकुम सिंह की चारा मशीन व दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी|
बस में बैठी कई सबारियाँ चुटहिल हों गयीं| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर आ गये| पुलिस नें बस और ट्रक कब्जे में ले लिये| ट्रक व बस की भिडंत में इटावा-बरेली हाई-वे जाम हो गया| पुलिस नें तकरीबन दो घंटे बाद जाम खुलवा पाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments