फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जीवन निर्वाह करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और पैसे या तो नौकरी से आते हैं या फिर व्यापार से। मौजूदा समय में कांग्रेस का मानना है कि नौकरी और व्यापार दोनों की हाल खस्ताहाल है। ऐसे में नौकरी और व्यापार को मुद्दा बनाकर युवाओं से संवाद शुरू किया जाए तो भविष्य में पार्टी युवाओं को जोडऩे में कामयाब होगी। जिसका फायदा आगामी चुनाव में भी मिलेगा। इसी के चलते अब पार्टी का अनुषांगिक संगठन युवक कांग्रेस नौकरी संवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर रहा है। जिसका आगाज पार्टी के भोलेपुर स्थित जिला कार्यालय से हुआ|
पार्टी के जिला कार्यालय पंहुचे प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी युवक कांग्रेस जियाउल रहमान नें कहा कि नौकरी संवाद कार्यक्रम की शुरू कर रहा है| जिसके चलते प्रत्येक व्लाक से युवक कांग्रेस 1000 युवाओं को इस अभियान से जोड़ेगी| उनसे एक फार्म भरवाकर जमा किया जायेगा| इसके साथ ही मिस काल भी करायेंगे| जो युवा जुड़ेंगे उनसे फोन पर पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वार्ता करेंगी| उन्होंने कहा कि कांग्रेस तब मजबूत होगी जब युवा और किसान मजबूत होगा| कांग्रेस का यह अभियान सस्ताधारी पार्टी के साथ ही सपा और बसपा की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा| कांग्रेस के अभियान से जुड़ने वाला युवा आगामी 2022 के चुनाव में सरकार को जबाब देगा|
विधान सभा चुनाव में युवाओं को मिलेगा मौका
प्रदेश महासचिव नें बताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस युवाओं को की बड़ी भागीदारी विधान सभा टिकट में करने का मन बना रही है| फर्रुखाबाद में भी युवाओं को मौका मिलेगा| उन्होंने युवाओं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी को बेहतर पदाधिकारी बताकर पीठ ठोंकी|