संगठन प्रभारी के आगे-पीछे कदमताल करते दिखे दावेदार

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला संगठन प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने दो दिवसीय जनपद दौरे के दौरान भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत जहानगंज मंडल एवं सदर विधानसभा के अंतर्गत बढ़पुर पूर्वी मंडल की बैठक ली|  इस बैठक में उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए। लेकिन हाईकोर्ट का निर्देश जारी होंते ही भाजपा से रणनीति में कुछ बदलाव किये हैं|
सदर विधानसभा क्षेत्र के बढ़पुर पूर्वी मंडल की बैठक चिलसरा रोड स्थित एक लॉन में मंडल अध्यक्ष शेर सिंह शाक्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद ने कहा पंचायत चुनाव के समस्त वार्डों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर जितना होगा|  इसके लिए वार्ड वार एवं ग्राम सभाओं में निरंतर बैठकें आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के गुंडे और माफियाओं की धरपकड़ करवा कर उनको जेल भेजने का कार्य किया|  भाजपा के बूथ एवं सेक्टर के कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क अभियान करके केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की संरचना की जानकारी दी|  संचालन मंडल महामंत्री पंकज पाल ने किया|
इस अवसर पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत, जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा, शिवांग रस्तोगी, धर्मेंद्र राजपूत, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, विमल कटियार आदि रहे|  भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जहानगंज मंडल की बैठक जहानगंज स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मंडल अध्यक्ष अरविन्द कटियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, डॉ० प्रभात अवस्थी आदि रहे|
संगठन प्रभारी के पीछे लगा रहा दावेदारों का काफिला
संगठन के जिला प्रभारी के दौरे के दौरान उनके पीछे-पीछे टिकट पाने की अभिलाशा लिए दावेदार दर्जनों गाड़ियों के साथ पीछे लगे रहे|
जिला मंत्री के घर गये संगठन प्रभारी
संगठन के जिला मंत्री अभिषेक वाथम के बजरिया आवास पर संगठन प्रभारी बड़े काफिले के साथ पंहुचे और उनके आवास पर तकरीबन एक घंटे तक रुके और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मिले|
भाजपा नेता राहुल राजपूत से मिले प्रभारी
गुरुवार सुबह भाजपा नेता राहुल राजपूत संगठन प्रभारी से मिलने निरीक्षण भवन पंहुचे| उसके साथ दिलीप भारद्वाज ने भी भेट की| राहुल को पंचायत चुनाव लड़ने की चर्चा भी हुई| इसका समर्थन मौके पर मौजूद विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें भी संगठन प्रभारी से किया|