Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकथित समाजसेवी चिकित्सक के खिलाफ उतरा हिजाम

कथित समाजसेवी चिकित्सक के खिलाफ उतरा हिजाम

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते दिन वायरल हुए चिकित्सक के उसके ही अस्पताल में युवक के साथ सम्बन्ध बनाते हुए वीडियो नें बबाल मचा दिया है| कथित समाजसेवी के खिलाफ कार्यवाही के लिए हिजाम उतर आया है और सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है| इसके साथ ही वायरल वीडियो की चर्चा राजनैतिक गलियारों के साथ ही आमजन में भी खूब है|
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना नें सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा| जिसमे आरोप है कि वीडियो वायरल होनें के बाद कथित चिकित्सक का चेहरा बेनकाब हुआ है| उसका एनजीओ भी फर्जी है| चिकित्सक खुद को योगी सेना का अध्यक्ष भी बता रहा है| हिजाम का आरोप है कि वह चिकित्सक भी नही है| चिकित्सक के एनजीओ की जाँच कराने की मांग की| इसके साथ ही कथित समाज सेवी के सीएम और राज्यपाल से सम्मानित होनें की जाँच भी किये जाने की मांग की गयी है| अनूप चौबे व सनी शर्मा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments