Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेमी के चक्कर में पूरे परिवार को पिलाया नशीला पदार्थ, दो रिफर

प्रेमी के चक्कर में पूरे परिवार को पिलाया नशीला पदार्थ, दो रिफर

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीती रात चाय की मिठास में परिवार के चार सदस्यों को नशीला पदार्थ पिलाने से उनकी हालत गंभीर हो गयी| चारो को सीएचसी में भर्ती किया गया| मामले में युवती की बड़ी बहन नें आरोपी युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक 18 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग प्रताप नगर निवासी युवक अल्ली से चल रहा था| जिसके चलते युवती नें बीती रात चाय में अपने तीन भाईयों और भाभी को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया| सुबह जब काफी देर होनें पर कोई नही उठा तो पड़ोस के लोगों नें उन्हें जाकर देखा तोसभी अचेत पड़े थे| मौके पर आरोपी युवती भी मिली| पुलिस नें सभी को सीएचसी में भर्ती कराया| लेकिन उसके भाई और भाभी  की हालत जादा खराब होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| वहीं आरोपी युवती की बड़ी बहन नें उसके और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है| सीएचसी के चिकित्सक विकास पटेल नें बताया कि नशीला पदार्थ होनें की पुष्टि हुई है| यदि अस्पताल आने में देरी होती तो कुछ भी होना सम्भव था|
थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments