Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामनगरिया में तेजी से बढ़ रहे जुकाम, खांसी और खुजली के मरीज

रामनगरिया में तेजी से बढ़ रहे जुकाम, खांसी और खुजली के मरीज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन पढ़ी सर्दी का असर मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं पर पड़ा है| जिससे उनमे खांसी और जुखाम की समस्या तेजी से पनप रही है| पेट दर्द और खुजली के मरीज भी अधिक आ रहे हैं|
मेला रामनगरिया में कल्पवासियों को स्वास्थ्य लाभ देनें के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी व एलोपैथ के अस्थाई अस्पताल खोले गयें है| जिसमे कल्पवासी अपनी सम्बन्धित स्वास्थ्य समस्या का इलाज पा रहे है| एलोपैथ के चिकित्सक डॉ० अशुमन द्विवेदी नें बताया कि उनके पास दिन भर में लगभग 250 मरीज खुजली, जुखाम व खांसी के आ रहें है| जिनका उपचार किया जा रहा है| होम्योपैथिक के फार्माशिस्ट डॉ० शिव कुमार कटियार नें बताया कि उनके पर उपचार के लिए तकरीबन 350 मरीज प्रतिदिन आ रहें हैं| जिसमे खुजली, खांसी, पेटदर्द व बुखार के मरीज अधिक आ रहें है| यही हाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी देखने को मिला| यहाँ भी तकरीबन 350 से 400 मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए पंहुच रहें है| जिसमे औसत खुजली, त्वचारोग, गैस, जुखाम और खांसी काअधिक है| डॉ० रमा शंकर सिंह यादव नें बताया कि आयुर्वेद में मरीजों की संख्या अधिक आ रही है| जिसमे देशी दवाओं से उपचार किया जा रहा है| लेकिन अस्पतालों में कोबिड के नियमों का पालन होता नही दिखा|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments