Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी नेता नें नामांकन किया तो होगी...

बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी नेता नें नामांकन किया तो होगी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) भाजापा के (वित्त विकास निगम अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी बाबूराम निषाद नें बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा कर तैयारी को परखा|
जिला संगठन प्रभारी नें कंपिल एवं कायमगंज ग्रामीण मंडल की बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गर्म किया| उन्होंने कंपिल मंडल की बैठक एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुई| जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह राठौर नें की| संगठन जिला प्रभारी नें कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी की कार्य योजना रखते हुए कहा प्रदेश की 77% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है गांव के विकास से ही देश एवं प्रदेश का विकास संभव है। पार्टी कार्यकर्ता सैद्धांतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए सुचिता, सुशासन और आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। जिस पार्टी को कभी शहर की पार्टी कहा जाता था 2014 चुनाव के बाद भाजपा पार्टी सर्वजन की पार्टी हो गई। पंचायत चुनाव जीतने के लिए संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुशासन के संकल्प को चरितार्थ करते हुए आम जनमानस की मांगों को पूरा करने का कार्य किया। प्रदेश की जनता ने छलावा करने वाले दलों को सत्ता से बेदखल करके 2017 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाई योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एवं सुशासन को प्राथमिकता देने का कार्य किया आज जनता गांव में भी बीजेपी के प्रतिनिधित्व की मांग कर रही है। गांव की सरकार से ही 2022 विधानसभा चुनाव में भी फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। वार्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भाजपा समर्थन के साथ प्रत्याशी उतारेगी पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता नामांकन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ समर्थित प्रत्याशी को जिताना होगा।
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें कहा पंचायत चुनाव से संबंधित संगठन के कार्यक्रमों की विस्तृत कार्य योजना रखते हुए कहा 6 फरवरी से 15 फरवरी के मध्य सभी वार्डों में बैठकें आयोजित होंगी। 18 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति, बूथ पर निवास करने वाले जिला, क्षेत्र, मंडल स्तर के कार्यकर्ता एवं विचार परिवार से संबंधित व्यक्तियों की बैठकें होंगी। 1 मार्च से 8 मार्च के मध्य सभी ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल एवं ग्राम संपर्क अभियान चलाया जाएगा ग्राम चौपाल अभियान के अंतर्गत प्रतिभाशाली युवाओं एवं लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम संपर्क अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री विवेक चौहान ने किया। लालाराम शाक्य, रश्मि दुबे, जिला महामंत्री सुनील कुमार रावत, डीएस राठौर, नंदराम शाक्य, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, शिवांग रस्तोगी, सुगंध गंगवार, जिला मंत्री नवनीत पाल आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments