फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार तड़के इंदौर में कुत्ते को बचाने के चलते कार खड्ड में पलट गयी| जिसमें कार चला रहे फर्रुखाबाद के व्यापारी की मौत हो गयी| जबकि उसमे बैठे तीन अन्य मामूली जख्मी भी हुए|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी लगभग 45 वर्षीय पवन शुक्ला की लाल दरवाजे पानी की टंकी के निकट जनरल स्टोर की दुकान किये थे| उनके साथ फतेहगढ़ निवासी बबुआ वाजपेयी उनका पुत्र यश और डॉ० मुकेश ठाकुर साथ गये थे| बबुआ वाजपेयी नें जेएनआई को फोन पर बताया कि वह बीती रात कार से इंदौर एमपी आये थे| सुबह तकरीबन 7 बजे गाड़ी विदिशा के निकट कार अचानक सामने आये कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर तकरीबन 12 फुट गहरे सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी| जिसमें कार चला रहे पवन शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसमे सबार बबुआ वाजपेयी, उसका पुत्र यश और डॉ० मुकेश ठाकुर बाल-बाल बच गये| उन्हें मामूली चोटें आयी है|
घटना में बाल-बाल बचे बबुआ वाजपेयी नें बताया कि मृतक साथी पवन शुक्ला का पोस्टमार्टम कराया गया है| शव देर रात तक घर आने की सम्भावना है|
विदिशा में खाई में पलटी कार, फर्रुखाबाद के व्यापारी की मौत, तीन बाल-बाल बचे
RELATED ARTICLES