Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiबजट 2021: डीजल-पेट्रोल सहित इन वस्तुओं पर लगाया गया कृषि सेस, पढ़े...

बजट 2021: डीजल-पेट्रोल सहित इन वस्तुओं पर लगाया गया कृषि सेस, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में डीजल- पेट्रोल, शराब सहित कई व्सतुओं पर कृषि सेस लगाने का फैसला किया है। पेट्रोल पर ढाई रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस सेस का उपभोक्‍ताओं को अतिरिक्‍त बोझ नहीं पड़ेगा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि सेस को बढ़ाने के साथ ही बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी और एडीशन एक्‍साइज ड्यूटी के रेट को कम कर दिया गया है। इसके कारण उपभोक्‍ता पर समग्र रूप से कृषि सेस का कोई अतिरिक्‍त भार नहीं पड़ेगा।
शराब होगी महंगी
एम्पोर्टेड शराब पर सरकार ने 100 फीसद सेस लगा दिया है। इसे लगने के बाद शराब की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी। सरकार ने घोषणा की है कि नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस कल से ही लागू हो जाएगा। इस हिसाब से कल से शराब पीना भी महंगा होगा, क्योंकि बजट में एल्कोहॉलिक बेवरेज पर 100 फीसद एग्री इन्फ्रा सेस लगाया है। शराब पर सौ फीसद सेस बढ़ने के बाद शराब की कीमतों में इजाफा होना तय है। अलग अलग राज्यों में शराब की कीमतों अलग है। शराब को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में शराब की कीमतों में लगने वाले टैक्स की दर से हिसाब से कीमतों में इजाफा होगा।
इन पर भी कृषि सेस
पेट्रोल डीजल के अलावा भी कई वस्तुओं पर कृषि सेस लगाया गया है। इसमें एल्कोहल (100 फीसद), सोना औऱ चांदी (बार पर 2.5 फीसद), क्रूड पाम ऑयल (20 फीसद), सोयाबीन औऱ सूरजमुखी के तेल के साथ सेब और मटर भी शामिल हैं। यह सेस 2 फरवरी से लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments