Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदारोगा और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

दारोगा और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पत्नी के साथ मारपीट कर उससे दहेज के लिये प्रताड़ित करने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये| जिससे दारोगा की कानूनी तकलीफे बढ़ गयी हैं|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक कालोनी निवासी एक विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत महिला कर्मी नें अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी| जिसमे कहा की उसका पति योगेश कुमार लखनऊ में दारोगा के पद पर कार्यरत है| महिला कर्मी नें कहा कि उसका विवाह योगेश से होनें के बाद उसका पति व भाई मुकेश बाबू व सर्वेश कुमार व  सीमा पत्नी सर्वेश निवासी पखना मोहम्मदाबाद 5 लाख दहेज की मांग करके उसे प्रताड़ित करते है| पति शराब के नशे में अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास करता है और अपने भाईयों के साथ भी सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करता है| 6 नवम्बर 2020 को उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया| लेकिन महिला कर्मी का भाई मौके से उसे बचाकर मायके ले आया| 29 दिसंबर को दारोगा योगेश उसके घर आया और सरकारी पिस्टल सेदो राउंड हवाई फायर किये| जिससे दहशत फ़ैल गयी|
अपर पुलिस अधीक्षक नें कोतवाली पुलिस को आरोपी दारोगा व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एक आदेश दिये हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments