Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS10 विकेट से मैच जीतकर जय हिंद सेमीफाइनल में दाखिल

10 विकेट से मैच जीतकर जय हिंद सेमीफाइनल में दाखिल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वर्गीय डॉ० दिनेश सिंह मेमोरियल अंतरजनपदीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में रविवार को जय हिन्द टीम 10 विकेट से जीतकर सेमीफइनल में प्रवेश कर गयी|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में खेले जा रहे मैच में रविवार को रोचक मुकाबला हुआ| खेले गये क्वार्टर फाइनल मैंच में राइडर क्लब को 10 विकेट से हराकर जयहिन्द नें जीत हासिल की| इसके साथ ही वह सेमी फाइनल मैच में पंहुच गयी| राइडर क्लब छिबरामऊ के कप्तान रानू नें पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया| राइडर क्लब नें निर्धारित 20 ओवर में 117 रन 6 विकेट गिरने के बाद बनाये| राइडर क्लब की तरफ से अमन तिवारी नें 29 रन तीन चौके और 1 पंजा, कमल नें 29 रन चार चौके, नसीम नें 21 रन व प्रशांत नें 17 रन बनाये|
जबाब में जय हिन्द टीम नें प्रबल पाठक नें 2 विकेट 20 रन देकर, टिंका यादव नें 1 विकेट 16 रन देकर लिए| विजय लक्ष्य को जय हिन्द क्लब नें 11 ओवर में कृष्णा तिवारी नें 54 रन 5 चौके और 6 छक्को की मदद से बनाये| जीशान के नाट आउट 42 रन 4 चौके 1 छक्के की मदद से ओपनिंग पार्टनर शिप में बनाकर 10 विकेट से टीम को जीत का ताज पहनाया| राइडर क्लब की गेंदबाजी बेहतर रही| लेकिन फील्डिंग फेल हो गयी| जिसके चलते ही जय हिन्द का विकेट नही गिरा| मैंन ऑफ दा मैंच कृष्णा तिवारी को पूर्व क्रिकेट खिलाडी व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी नें प्रदान किया| अम्पायर रफीकुल अंसारी, मो० अहमद खां रहे| स्कोरर की जिम्मेदारी सोनू यादव नें पूरी की| सोनू ठाकुर, अभय प्रताप सिंह, पंकज यादव, उत्तम यादव रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments