Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनो एंट्री में ट्रक खराब होनें से लगा जाम, डीएम के काफिले...

नो एंट्री में ट्रक खराब होनें से लगा जाम, डीएम के काफिले को बदलना पड़ा रूट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यातायात पुलिस के सख्त पहरे के बाद भी नो एंट्री में बड़े वाहन पंहुच ही जाते है| जिससे आम जनमानस को जाम की झाम से जूझना पड़ता है| रविवार तड़के भी एक ट्रक नोएंट्री में  अचानक फंस गया| जिससे लाल दरवाजे से घुमना जाने वाला मार्ग पर जाम लग गया| पुलिस नें कड़ी मसक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकालकर उसे क्रेन से आईटीआई चौकी में खड़ा करा दिया|
जिस समय ट्रक खराब हुआ उसी समय जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का काफिला लाल दरवाजे आ गया| बाद में जाम की जानकारी होंनें पर उनका काफिला घूमकर निकला| ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार और एक एम्बुलेस भी फंसी रही| बाद में ट्रक हटने पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो चुकी|
जाम के चक्कर में यातायात सिपाही और एएसआई में झाम
जाम लगने की सूचना टीआई देवेश कुमार के कहने पर अजीत नें फोन पर डियूटी पर मौजूद नही एएसआई चन्द्रपाल को सूचना दी| जिस समय जाम लगा उस लाल गेट पर चन्द्रपाल एएसआई की डियूटी थी| फोन पर मौके पर आने के लिए जब ट्राफिक सिपाही नें उन्हें सूचना दी तो वह भड़क गये और मौके पर आकर सिपाही अजीत से ही उलझने लगे| उन्होंने जाम खुलाने से पूर्व पहले सिपाही को अपने पद के कायदे और कानून समझा डाले|आक्रोशित एएसआई चंद्रपाल इतने पर ही नही रुके| उन्होंने कहा तुम सिपाही और मै दीवान तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ी मुझे फोन करने की| सड़क पर अपनी मर्यादा की दुहाई दे रहे ट्राफिक एएसआई को सबनें देखा| लेकिन जाम खुलाने की जगह वह पहले अपने ओहदे की मर्यादा सिपाही को समझाते रहे| बाद में टीएसआई नें बीच-बचाव करके मामले को रफा-दफा कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments