Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसात लाख में नीलाम हुआ थानें का जर्जर भवन

सात लाख में नीलाम हुआ थानें का जर्जर भवन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शनिवार को थाना परिसर के जर्जर भवन की नीलामी की गयी| काफी देर चली उठा पटख के बाद आखिर भवन को 7 लाख 20 हजार में नीलाम कर दिया गया|
दरअसल थाना परिसर में जर्जर हो चुके 6 आरक्षी आवास, तीन महिला आरक्षी आवास व एक थानाध्यक्ष भवन की नीलामी प्रक्रिया शनिवार को की गयी|  सरकारी नीलामी 567 679 रुपये रखी गई थी| जिसमे कुल 84 खरीददार बोली लगाने पंहुचे|  फतेहगढ़ निवासी अतुल गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद नें 7 लाख 20 हजार की बोली लगायी| जिससे भवन अतुल के नाम किया गया| खरीददार अतुल को निर्देश दिये की 15 दिन के अंदर भवन को हटाया जाएगा और 2 दिन के अंदर नीलामी की धनराशि जमा की जाये|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार, जेई पीडब्लूडी महिपाल सिंह आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments