Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEशातिर जिला बदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर जिला बदर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर जिला बदर को गिरफ्तार कर लिया| उसके ऊपर पहले से आतिशबाजी दुकान में घुसकर मारपीट करने और आलू आढती पर फायरिंग करने का भी आरोपी है|
शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने ग्राम सातनपुर निवासी शातिर जिला बदर आरोपी नितिन यादव पुत्र रामअवतार यादव को सातनपुर आलू मंडी के निकट से गिरफ्तार कर लिया|  विदित है कि 15 सितंबर 2016 को आरोपी नितिन यादव नें दुर्गाकालोनी फतेहगढ़ निवासी आलू आढती सुशील कुमार पर जान लेवा फायर आलू मंडी के भीतर किया गया| जिसमे आरोपी और उनके साथियों के खिलाफ धारा 352, 307, 504, 506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था| 20 दिसंबर 2016 को आरोपी के खिलाफ पुलिस नें गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी की थी|
बीते 11 अक्टूबर 2019 को आरोपी नितिन नें अपने गाँव के निकट पटाखें की दुकान में अपने साथियों के साथ घुसकर भाजपा नेता मनोज राजपूत कआदि के साथ भी जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया| घटना के बाद आतिशबाजी दुकान के मालिक आनन्द कपूर उर्फ़ राजा पुत्र भोला कपूर नें शहर कोतवाली में नितिन यादव व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था|  इसके साथ ही आरोपी नितिन पर 30 दिसंबर  2016 को सातनपुर मंडी के सामने एक दुकानदार को रंगदारी ना देनें पर तमंचे की बट से मारपीट करने का आरोप था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments