Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिधि समर्पण, सब मिलकर कुछ अंश करें श्रीराम को अर्पण

निधि समर्पण, सब मिलकर कुछ अंश करें श्रीराम को अर्पण

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने को प्रेरित करने के लिए भाजपा ने सोमवार को निधि समर्पण  जनजागरण यात्रा निकाली| यात्रा में श्रीराम के जयघोष हो रहे थे, तो रथ में सवार श्रीराम के स्वरूप लोगों को आकर्षित कर रहा रहा| पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण अभियान में अपनी आय का कुछ अंश देकर सहभागी बनने का आह्वान किया।
अमृतपुर गुजरपुर से हुसैनपुर, असमापुर, राजपुर, गलारपुरअमृतपुर कस्बा होते हुए बलीपट्टी रानीगांव,नगला हूसा सेराजेपुर में भी निकली| जिसमे भाजपा और विहिप नेताओं नें बताया कि निधि समर्पण अभियान चलना है। इसके तहत हर हिंदू परिवार से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग जुटाना है। आरएसएस, विहिप, भाजपा इसमें जुटा है। 10, 100 और एक हजार रुपये के कूपन के माध्यम से सहयोग लिया जाना है। वहीं बड़ी धनराशि सिर्फ चेक द्वारा या बैंक खाते में स्वीकारी जाएगी। इसके लिए परिवारों को प्रेरित करने के लिए अभियान चल रहे हैं।  जिसके तहत
विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मुकेश, भाष्कर दत्त द्विवेदी, जितेंद्र प्रताप सिंह,श्याम मोहन,अनुराग सिंह,अजय चौहान,प्रिंस चौहान, मोनू सोलंकी,नीरज अवस्थी, कौशलेंद्र कुमार, राकेश प्रधान,  रमेश राजपूत, विजय वर्मा,अमित सिंह,लालू राजपूत, शिवम,लखन, मनोज दीक्षित,सुबोध कुमार रोहित सुमित तिवारी आदि रहे|

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments