Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेटी का जन्म होने पर उनको भार न समझें

बेटी का जन्म होने पर उनको भार न समझें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन जीआईसी इण्टर काॅलेज फतेहगढ़ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह नें समाज में महिलाओं के महात्व पर प्रकाश डाला|
डीएम नें माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस-उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां भार नहीं है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को आज भी लक्ष्मी का रूप दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर हम सभी शपथ लें कि समाज में फैले बेटों और बेटियों के भेदभाव को समाप्त कर बेटियों को शिक्षित बनायेंगे और उनको आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। जनसामान्य को भी जागरूक कर लड़का-लड़की में अन्तर की मानसिकता को समाप्त करने में सहयोग करें। बेटी का जन्म होने पर उनको भार न समझा जाए। मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 में बेटियों के हित में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद में नियमित कार्यक्रम कराये जा रहे है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों एवं विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य कर रहीं महिला अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूपी दिवस पर रनवीर को नन्द बाबा पुरस्कार के अन्तर्गत 21000 का चेक एवं विनोद तिवारी को गोकुल पुरस्कार के अन्तर्गत 51000 रु० का चेक देकर सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा श्रमसम्मान योजनान्तर्गत 05 महिला लाभार्थियों को सिचाई टूलकिट-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई कुरूतियां,असमान्ताएं एवं भेदभाव है। इसको दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन के रूप जनजागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज हम सभी प्रतिज्ञा करें कि बेटा और बेटियों में भेदभाव न करते हुए बराबर का सम्मान देंगे और उन्हें शिक्षित बनायेंगे इसके साथ -साथ अपने बेटों को समझायेंगे कि वह हमेश बेटियों और महिलाओं का सम्मान करेंगे। इण्टर एवं हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी प्रथम 10-10 बेटियों को 05-05 हजार धनराशि के चेक वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments