Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्टेडियम इलेविन की टीम ने 91 रनों से जीता मैच

स्टेडियम इलेविन की टीम ने 91 रनों से जीता मैच

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फतेहगढ़ स्टेडियम में खेले गए मैच में सुपर थर्टी क्लब को स्टेडियम इलेविन  फतेहगढ़ की टीम ने 91 रनों से पटखनी दे दी|  जिससे स्टेडियम इलेविन की टीम प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर गई|  वही विजय टीम के कप्तान को बेहतर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया|
स्टेडियम इलेविन के कप्तान दानिश खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया|  कप्तान दानिश नें 60 व शिवम ने 61 रनों की पारी खेली|  निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट चटका कर 173 रन बनाए| वही जवाब में सुपर थर्टी की ओर से प्रदीप ने 25 रन देकर  3 विकेट भी चटकाये। आशीष ने 24  रन देकर दो विकेट लिये|  इसके बाद सुपर थर्टी क्लब भोलेपुर के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन वापस लौट गए|  पूरी टीम मात्र 92 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दानिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व्यापार मंडल फतेहगढ़ के नगर अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी नें दिया|
इस दौरान प्रबल पाठक सोनू ठाकुर उत्तम यादव मोहम्मद अरबाज आकाश सिंह साहिल पाल आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments