रक्तदान से किसी जरूरतमंद को मिल सकता है जीवन दान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को शहर के लोहिया अस्पताल में भारत विकास परिषद पांचाल शाखा एवं फतेहगढ़ शाखा द्वारा संयुक्त रक्त दान शिविर का शुभारम्भ किया गया| जिसमे महादानियों नें हिस्सा लिया|
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता नें भारत माता,विवेकानंद जी एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्रों के समक्ष माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन कर रक्त दान शिविर की शुरुआत की|  रक्त दान करने वाले कन्हैया लाल जैन,पूनम जैन,आयुषी जैन,प्रांजलि जैन,प्रियंकर जैन,अंकुश जैन,आलोक गुप्ता, शिवम गुप्ता, डॉक्टर पुष्पेंद्र, ज्योति शर्मा, रत्नेश पाल,अभिषेक जैन, सरदार जगदीप सिंह, हरजोत सिंह,अजीत यादव, आलोक सक्सेना ने रक्त दान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा कि लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। इस पुनीत कार्य में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होने कहा कि अगर हम सभी लोगों को स्वयं रक्तदान के लिए संकल्प लेना चाहिए। शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक की यह पहचान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उसके अंदर व्याप्त बीमारी रक्त के माध्यम से बाहर आ जाती है और वह कुछ देर बाद तरोताजा महसूस करता है। उन्होने कहा कि प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम स्वयं रक्तदान के लिए आगे आएंगे। अपने मित्र व रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
प्रांतीय वित्त सचिव कन्हैया लाल जैन, प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ० आर के गुप्ता, मार्गदर्शक मंडल के के पाठक, अध्यक्ष अतुल रस्तोगी, फतेहगढ़ शाखा के अध्यक्ष प्रवीण माथुर, कार्यक्रम मै सचिव देव कुमार शर्मा, सहसंयोजक अमित शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव पुरवार,पंकज कटियार आदि रहे|