फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर पशुपालन विभाग की ओर से गुरुवार को 75 सैम्पल मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं| पशुपालन विभाग का दावा है कि अब तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है। लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिले में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट घोषित किया जा चुका है। साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से तहसील व ब्लाक स्तर पर कर्मियों की टीमें गठित करके मुर्गे-मुर्गियों के सैंपल लेने का अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को कमालगंज के पशु चिकित्साधिकारी रमेश कुमार व जहानगंज के पशु चिकित्साधिकारी अनुज दुबे नें कस्बे के पोल्ट्री फार्मों से लगभग 75 मुर्गों के सैम्पल लेकर जिला मुख्यालय भेजे गयें है|
पशु चिकित्साधिकारी रमेश शाक्य ने बताया कि सभी सैम्पल जिला मुख्यालय को भेजे गये हैं| जिन्हें जाँच के लिए कानपुर भेजा जायेगा|
बर्ड फ्लू की आशंका में जाँच को भेजे मुर्गों के 75 सैम्पल
RELATED ARTICLES