फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) कांग्रेस नें गुरुवार को विकास खंड शमसाबाद व कायमगंज में संगठन सृजन अभियान के गोष्ठियों का आयोजन किया| जिसमे केंद्र सरकार को कोसा गया| इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने की नसीहत दी गयी|
जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में शमसाबाद के ग्राम कुआँखेड़ा व कायमगंज के न्याय पंचायत पितौरा के ग्राम सुभानपुर न्याय पंचायत मुड़ौर ग्राम पंचायत अल्हापुर, में बैठक का आयोजन किया गया| संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया| जिलाध्यक्ष नें कहा कि निरंतर हम संगठन का गठन कर रहे हैं और हम एक नई ऊर्जा के साथ आप सभी के सहयोग से संगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा करेंगे और उन्होंने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार की जो भी योजनाएं हैं चाहे प्रधानमंत्री आवास हो और भी जो योजनाएं हैं वह सब पूर्व यूपीए सरकार की योजनाएं हैं इनका सिर्फ नाम बदला गया है और यह नाम बदलने में माहिर हैं केंद्र और राज्य की सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार जो यह तीन काले कानून लाई है यह कानून इनको वापस लेने पड़ेंगे| किसानों को लूट हो रही है बिजली बिल के नाम पर खाद के नाम पर डीजल के नाम पर कृषि यंत्रों पर लगाए गए टैक्स के नाम पर लूट हो रही है और यह लूटमार हम नहीं होने देंगे| कांग्रेस इसका विरोध करेगी| हम शासन-प्रशासन से आपकी तरफ से लड़ाई के लिए तैयार हैं| रमेश चंद कठेरिया मनोज गंगवार शकुंतला देवी ने भी अपने अपने विचार रखें|
जिला उपाध्यक्ष रमेश कठेरिया, मनोज गंगवार, अभय यादव, श्री कृष्ण गौतम, आफताफ खां, नगर अध्यक्ष राजू वर्मा, बसी उर रहमान उपस्थित रहे |
बिजली बिल, कृषि यंत्रों, खाद के नाम पर किसानों से हो रही लूट
RELATED ARTICLES