Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEथाने के निकट घर से नकदी चोरी

थाने के निकट घर से नकदी चोरी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात थाने के निकट घर से नकदी आदि चोरी कर लिए गये| पुलिस नें मौके पर जाकर पड़ताल की|
थानें के निकट ग्राम हरसिंगपुर में बीती रात चोर सतेन्द्र पुत्र राम लडैते के घर में जीने के रास्ते दाखिल हो गये| उन्होंने जिसके बाद उन्होंने 10 हजार की नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया| सुबह 6 बजे जब सतेन्द्र सो कर उठे तो उसकी पर्स से 10 हजार रूपये गायब थे| घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी| जिसके बाद डायल 112 पुलिस नें जाँच पड़ताल की| बीते दिनों खेतों से दो पम्पसेट चोरी हो चुके है| जिसको पुलिस अभी वापस नही करा पायी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments