फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं व एससीसी कैडेट ने रैली निकाल कर आमजनों को यातायात के नियमों को बताते हुए शत प्रतिशत पालन करने की अपील की। ताकि असावधानी के कारण हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में गुरुवार सुबह जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया| रैली में एनसीसी कैडेट के साथ ही स्काउट-गाइड व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया|
इस दौरान जागरूकता रैली निकाल नजर हटी दुर्घटना घटी, दुर्घटना पर लगेगा ताला जब पहनोगे सुरक्षा का माला, वाहन को तेज न चलाओ मंजिल को आखिरी मत बनाओ, सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञानदेता है हम को जीवन दान जैसे नारे सकूली बच्चों ने लगाए। इस दौरान राहगीरों व दुकानदारों से यातायात नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील किया गया।
जिलाधिकारी नें कहा कि जीवन अमूल्य है, हम इसे लापरवाही के भेंट नहीं चढ़ा सकते। इसकी अहमियत को समझते हुए हमसबों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना पड़ेगा। खुद की सुरक्षा के लिए बाइक चलाते हुए हेलमेट व चार चक्का वाहन चलाते हुए सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शांतिभूषण पाण्डेय, पीटीओ विजय किशोर आनन्द, टीएसआई देवेश कुमार, एसोसिसिएट एनसीसी आफिसर व एमआईसी के प्रधानाचार्य ले० गिरजाशंकर, सीओ सिटी राजवीर सिंह आदि रहे|
सड़क सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान देता है हमको जीवन दान
RELATED ARTICLES