Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजलभराव को लेकर लगाया जाम, कड़ी मसक्कत के बाद खुला

जलभराव को लेकर लगाया जाम, कड़ी मसक्कत के बाद खुला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जलभराव होनें से खफा लोगों नें जाम लगाकर प्रदर्शन किया| पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुलवाया| पालिका नें नाला खुदाई का कार्य शुरू करा दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला एसआर कोल्ड के निकट नागर बस्ती के ग्रामीणों नें जलभराव की समस्या को लेकर जाम लगा दिया| जाम लगने की सूचना मिलने पर कोतवाल जेपी पाल फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाम लगाये महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया| लेकिन उन्होंने पालिका के खिलाफ नारेबाजी की| आक्रोशित लोगों नें बताया कि दो महीनें से जमीन पर भराव पड़ जाने से पानी निकलने में समस्या है| जिससे पानी उनके घरों में भर रहा है| नाली के पानी निकासी को कोई व्यवस्था नही है| नागरिकों का गुस्सा देखकर पालिका को सूचना दी गयी| पालिका कर्मी विजय शुक्ला जेसीबी लेकर पंहुचे| जेसीबी से नाला खुदाई शुरू हुई तब जाकर जाम खुल सका|  अरविन्द, राकेश, अखिलेश, रंजित, सुरेश, रामू आदि लोग जाम में रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments