Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरामलला मंदिर निर्माण का उत्साह लेकर भगवा हुआ पूरा नगर

रामलला मंदिर निर्माण का उत्साह लेकर भगवा हुआ पूरा नगर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भव्य जनजागरण रैली निकाली गई। जिससे पूरा नगर भगवा रंग में रंग गया| रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया| रैली में नारे लगाये गये राम लला हम आयेंगे मंदिर भव्य बनायेंगे|
शहर के गुरुगांव देवी मन्दिर से विभिन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से निकाली गयी जनजागरण यात्रा पक्कापुल, चौक, घुमना, लाल दरवाजा, बढ़पुर, आवास विकास में पंहुचकर समाप्त हो गयी| यात्रा में शामिल महिला, पुरुष व बच्चे भगवा कपड़ो के साथ ही सिर पर भगवा पकड़ी पहनकर शामिल हुए| इसके साथ ही भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम को नारे लगाएं तो पूरा नगर भक्त रस से डूब गया। सनातन धर्म मानने वालों के आराध्य प्रभु भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों में उत्साह देखते बना।
रैली के दौरान कहा गया कि बच्चा बच्चा राम का भव्य मंदिर निर्माण के काम का। राम मंदिर निर्माण जन आकांक्षा के अनुरूप बनना चाहिए और आज वह दिन भी आ गया है प्रत्येक घर से गिलहरी की भांति सहयोग लेकर के दुनिया का ऐतिहासिक भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। 500 वर्षों बाद यह ऐतिहासिक दिन आया है जिसकी हम सबको प्रतीक्षा थी। राम हम सबके आराध्य हैं और उनके भव्य मंदिर निर्माण में हम सब अपना सहयोग करें। हर घर से भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग होना चाहिए क्योंकि यह दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हो जाएगा। भारी पुलिस बल इस दौरान रहा|  यात्रा के दौरान रथ पर सबार श्रीराम के स्वरूप की जगह-जगह आरती उतार कर पूजा की गयी|
संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मधुराम, जिला अभियान प्रमुख दिलीप दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कुलदीप गंगवार, जिला प्रचारक दीपेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता,भाजपा नेता राहुल राजपूत, प्रभात मिश्रा, आदेश अवस्थी, मटर लाल,नवींन मिश्रा नब्बू, गुड्डू पंडित, सुरेन्द्र पाण्डेय, शिवम दुबे, पंकज पाल, आलोक राजपूत आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments