Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचोरी करने के तीन आरोपी जेबरात व तमंचों सहित गिरफ्तार

चोरी करने के तीन आरोपी जेबरात व तमंचों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलेपुर व रामलीला मैदान की चोरियों का खुलासा किया है| घटना करने के तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तारी की है|
थानाध्यक्ष शमसाबाद राजेन्द्र रावत नें पुलिस टीम के साथ अलेपुर के चोरी की घटना करने वाले आरोपी मुनीश पुत्र आशीन निवासी शाहजहाँपुर को जेबरात के साथ ही 625 रूपये व एक तमंचा व रामलीला मैदान में हुई चोरी में 3 साड़ी, एक तमंचा व चार साड़ी के साथ आरोपी राजू पुत्र लल्लन मिर्जापुर मस्जिद नगला, गुड्डू पुत्र गुलाम रसूल इस्लामनगर मिर्जापुर को गिरफ्तार किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments