Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअध्यापक की नौकरी दिलानें के नाम पर दो लाख की ठगी

अध्यापक की नौकरी दिलानें के नाम पर दो लाख की ठगी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अध्यापक की नौकरी दिलानें के नाम से युवक से दो लाख की ठगी की गयी| तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी| थाना पुलिस नें जब कार्यवाही नही की तो पीड़ित नें एसपी से शिकायत की| एसपी नें जाँच का भरोसा दिया|
शहर के आवास विकास निवासी युवक नें पुलिस अधीक्षक से शिकायत की| जिसमे कहा कि मनमोहन राजपूत व उसके पिता बयान राजपूत नें निवासी नगरिया सेठ नें वर्ष 2011 में डॉ० अशोक राजपूत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 1 लाख रूपये लिये थे| उसके बाद पीड़ित विद्यालय में जाकर उपस्थित रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करता रहा, लेकिन उसे नियुक्त पत्र नही मिला| इसी बीच 2012 में भी एक लाख रूपये ले लिये| काफी कहने के बाद भी रूपये वापस नही किये|
17 जनवरी 2021 को जब वह अपने साथी मनमोहन के साथ तगादा करने उसके घर पंहुचे तो उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी| पुलिस अधीक्षक नें पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments