Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिवक्ता के भाई से घर में घुसकर मारपीट, फायरिंग, खोखा बरामद

अधिवक्ता के भाई से घर में घुसकर मारपीट, फायरिंग, खोखा बरामद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  बार चुनाव कमेटी के सदस्य अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह चीनू के छोटे भाई गोपाल सिंह के साथ दबंगों नें घर में घुसकर मारपीट के साथ फायरिंग कर दी| मारपीट में गोपाल घायल भी हो गया| पुलिस नें घायल का मेडिकल कराया| पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है|
शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी घायल गोपाल प्रताप सिंह नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे बताया कि बीते दिन शाम लगभग 7 बजे कृष्णा पुत्र बबलू निवासी आवास विकास के साथ मेरे बच्चे गोलू से कहासुनी हुई थी| उसी की रंजिश में सोमवार करीब 3 बजे गोपाल अपने घर पर बैठा था| तभी सनी ठाकुर, मनी ठाकुर, कृष्णा पुत्र बबलू व उसके चार-पांच अज्ञात लोग आ गये| उनके सनी-मनी के हाथों में लाइसेंसी राइफल थी| वह घर में घुसते ही फायरिंग करने लगे| जिससे वह बाल-बाल बच गया| राइफल का बट सिर में मार दिया| मोहल्ले के लोगों के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गये| घटना के बाद पुलिस मौके पर जाँच करने पंहुची जिसमे पुलिस को घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है| पुलिस नें घायल का मेडिकल लोहिया अस्पताल में कराया|
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है| आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायी गयीं हैं| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments