फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सोमवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें हरी झंडी दिखाकर रैली व जागरूकता रथों को रवाना किया| डीएम नें कहा की जागरूकता और सावधानी से ही सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है।
फतेहगढ़ स्टेडियम में डीएम नें सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सरकार नें देश में हो रहे सड़क हादसे को गंभीरता से लिया है। देश में सड़क हादसे को कम कैसे किया जाए इसके लिए कई नियम और कानून को बनाया है। सड़क दुर्घटना में देश के नागरिकों की हो रही मौत को गंभीरता से लिया है इसके लिए यातायात नियमों को सख्त किया है। नागरिकों की जान बचाने और सुरक्षित करने को लेकर केंद्र सरकार ने कई कड़े कदम उठाया है। ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए कुछ कड़ा नियम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि रैली व जागरूकता वाहन से लोगों को जागरूक किया जायेगा|
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि सड़क दुर्घटना तभी रुकेगी जब हम स्वयं जागरूक होंगे। यातायात नियमों का पालन करेंगे। एआरटीओ शशिभूषण पाण्डेय नें कहा कि खुद की जागरूकता की जीवन के लिए वरदान है| सड़क पर वाहन चलते समय बाइक पर हेलमेट और कार पर सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें| वाहन चलाते समय हमेशा अपने वाहनों के कागजात साथ में रखना चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह समय-समय पर वाहनों की नियमित जांच करनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना पर रोक लग सके।
जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्टेडियम फतेहगढ़ से रैली/वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया।
रैली/वाहनों द्वारा किया जाएगा यातायात नियमों का बेहतर प्रचार प्रसार।
इस अवसर पर ARTO, DIOS, PTO आदि उपस्थित रहे।