Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजधानी में रिपेयरिंग के लिए गया लाल दरवाजे का फब्बारा

राजधानी में रिपेयरिंग के लिए गया लाल दरवाजे का फब्बारा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लाल दरवाजे पर स्थित रंगीन फब्बारे को पालिका नें रिपेयरिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है|  जिसको गणतंत्र दिवस तक चालू करने की योजना है|
विदित है कि 25 अगस्त 2016 को जर्जर फब्बारे का जीर्णोद्धार कराकर उसको रंगीन फब्बारे में तब्दील किया गया| जिसमे लाखों का वजट खर्च हुआ|पहले रंगीन पानी से नगर में निकलने वाले लोगों को एक मनमोहक अहसास कराने वाला झरना अब बदरंग हो गया है|
कई महीनों से फब्बारा खराब पड़ा था| पालिका नें जिसको दुरस्त कराने के लिए फब्बारे को लखनऊ के मौर्या एंड कंपनी को दुरस्त करने के लिए दिया गया है| जिससे रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया| जिसमे लगभग 4 से 5 लाख का खर्च होगा| उसमे फब्बारा का फाउंडेशन, चबूतरा, टायल्स आदि का कार्य होगा| जिसे 24 से 25 जनवरी तक ठीक किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments