Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल की बाउंड्रीवाल के किनारे का अतिक्रमण हटाने की तैयारी

सेन्ट्रल जेल की बाउंड्रीवाल के किनारे का अतिक्रमण हटाने की तैयारी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन सेन्ट्रल जेल की बाउंड्रीवाल के किनारे-किनारे का अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर चुका है| अतिक्रमण हटाने का फरमान आते ही दुकानदारों में खलबली मच गयी है| केन्द्रीय कारागार प्रशासन नें दुकानदारों को दो दिन का समय दिया है|
दरअसल तत्कालीन वरिष्ठ जेल अधीक्षक (वर्तमान डीआईजी) वीपी त्रिपाठी के प्रयास से सेन्ट्रल जेल परिसर के किनारे-किनारे बाउंड्रीबाल का निर्माण कराया था| बाउंड्री अभी तक निर्माण संस्था से अपने कब्जे में भी नही ली और देखते ही देखते उसके किनारे किनारे एक आस्थाई बाजार बस गया|
जिसकी शिकायत जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से केन्द्रीय कारागार प्रशासन ने की थी| सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन नें जेल की बाउंड्री के किनारे का अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर दिया| जिससे जेल विभाग की तरफ से दुकानदारों को दो दिन का समय अपना अतिक्रमण खुद हटा लेनें के लिए दिया गया है| फरमान जारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया है| दुकानें हटने से दर्जनों को रोजी-रोटी का संकट भी पैदा होगा| जिसको लेकर दुकानदार चिंतित हैं|
केन्द्रीय कारागार के जेलर सुरेश कुमार नें जेएनआई को बताया कि दुकानदारों को दो दिन का समय अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है| इसके बाद खुद अतिक्रमण हटवाया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments