फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते कई दिनों से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। इस मौसम को भुनाने के लिए शहर में गर्म कपड़ों का बाजार खूब सजा| शहर में जगह-जगह फुटपाथ पर सजाए गए फड़ों पर कंबल, रजाई और गद्दे बिक्री को सज गए हैं। बिक्री भी खूब हुई| घुमना से लेकर चौक तक दोनों तरफ खरीददारों की भीड़ नजर आयी| अधिक भीड़ बढने से जाम के हालत भी बने रहे|
कोहरा से सर्द मौसम का मिजाज सुर्ख होने लगा है। हवा के चलते से ठंड के तेवर तीखे हो गए हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही व्यापारियों ने गर्म कपड़ों का स्टाक मंगा लिया है। अनेक व्यापारी रविवार को फड़ लगाकर इनकी बिक्री करते नजर आये| इनके पास हर वर्ग के बजट के अनुरूप गर्म कपड़े बिक्री हुए| जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, ठीक वैसे ही शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते रविवार के बाजार में जगह-जगह दुकानों पर गर्म कपड़े जैसे जर्सी, स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, कम्बल आदि नजर आये| बाजार में बच्चों के ऊनी वस्त्र, महिलाओ के गर्म सूट, पुरूषों के लिए जर्सी, जैकेट आदि गर्म कपड़ों से बाजार सजा रहा| बच्चों, महिलाओं और पुरूषों में गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह नजर आया| बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को देखते हुए गर्म कपड़ों का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। नगर की सड़कों पर जगह-जगह गर्म कपड़ों की सेल भी देखी जा सकती है। बाजारों में नई नई वैरायटी के डिजाइनर गर्म कपड़े उपलब्ध है। ग्राहक बाजारों में जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे है।
हर तबके के मुताबिक बाजार में उपलब्ध हैं गरम कपड़े
ठंड के समय में उपयोग में लाए जाने वाले मोजा, टोपी, स्वेटर, जैकेट, मफलर, शॉल आदि से बाजार पटी है। हर तबके के लोगों की पसंद और सामर्थ्य के मुताबिक बाजार में गरम कपड़े उपलब्ध हैं। जिसकी जमकर खरीदारी चल रही है। बाजार के मार्ट, मॉल और शोरूम भी गरम कपड़े से सजे-संवरे हैं। इन मार्ट, मॉल और शोरूम में कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक के गरम कपड़े मौजूद हैं। विभिन्न कंपनियों के कोर्ट-पैंट भी शोरूम वालों ने उपलब्ध कराए हुए हैं। नतीजा है कि फुटपाथ से लेकर मार्ट और शोरूम तक सिर्फ और सिर्फ गरम कपड़ों का ही जलवा दिख रहा है।