Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस के साथ मारपीट का आरोपी सपा नेता गिरफ्तार

पुलिस के साथ मारपीट का आरोपी सपा नेता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट के आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| आरोपी सपा सरकार में खनन का बड़े कारोबार में लिप्त था| उसने एसडीएम के आवास में घुसकर उन्हें धमकी दी थी| लेकिन उस समय सत्ता के दबाब में उसकी गिरफ्तारी नही हो सकी थी|
विदित है कि बीते 30 जुलाई की देर शाम ग्राम पचपुखरा में सीमेंट से लदी ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर बाइक सवार अनूप पुत्र बलवीर निवासी पिपरगांव गंभीर रूप से कुचल गया था| घटना की सूचना मिल पर चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार दीवान अनूप कुमार व सिपाही सुनील कुमार के साथ मौके पर पंहुचे तो पुलिस पर कुछ लोगों नें लाठी डंडो से हमला बोल दिया| मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी थी| इसके साथ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ी गयी थी|
घटना में चौकी इंचार्ज नें कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पिपरगांव निवासी जीतू पुत्र कालीचरन, अमरूद्दीन पुत्र उमराव, कुलतेश पुत्र मिथलेश, गुरविन्द पुत्र सोनेलाल, सुरजीत शाक्य पुत्र राजेश,संतोष पुत्र फेरूलाल, विक्कू यादव पुत्र अमर सिंह, पप्पू पुत्र रामौतार तथा ग्राम पचपुखरा निवासी पवन यादव पुत्र सोनेलाल एवं 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 323,504, 506, 435 आईपीसी एवं 7 सीएलए के तहत मुकदमा दर्ज किया था| शनिवार को पुलिस नें आरोपी सपा नेता विक्कू यादव पुत्र अमर सिंह निवासी सिल्हा नवाबगंज को देशी तमंचा और नशीले पाउडर में गिरफ्तार किया| विक्कू थाना मऊदरवाजा का टॉप-10 अपराधी भी है| आरोपी सपा सरकार के दौरान तत्कालीन एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह को उनके सरकारी आवास में घुसकर धमकी भी दे चुका था| उसमे भी कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था| लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments