विद्यालय की दीवारों के साथ ही शिक्षा का भी हो रहा कायाकल्प

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया व विधायक सुशील शाक्य नें प्राथमिक विद्यालय कुसुमापुर में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण, स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय का शुभारंभ किया|
माँ सरस्वती  की प्रतिमा का अनावरण, स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय के शुभारंभ के समय सीडीओ नें कहा कि सभी शिक्षकों को इसी तरह से अपने विधालय का कायाकल्प करना चाहिए| जिससे एक बेहतर संदेश समाज में जाता है| विधायक नें कहा की शिक्षा का स्तर सुधर रहा है| सरकारी विद्यालय निजी स्कूलों को टक्कर दे रहें है| इस दौरान मेधाबी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया| बेहतर कार्य के लिए ई0प्रधानाचार्य शिवम दीक्षित की सराहना की| जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्यय, सहायक विकास अधिकारी अजीत पाठक, पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा रहे|
विसंलियन विद्यालय का कायाकल्प के माह में करानें के निर्देश
सीडीओ नें ग्राम पंचायत इमादपुर सोमवंशी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को विसंलियन विद्यालय इमादपुर सोमवंशी का कायाकल्प एक माह में पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। गाँव में ममता पत्नी धर्मेश को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का लाभ मिला है, आवास की जाँच करने पर आवास का कार्य चलता हुआ पाया गया है। आवास का निर्माण लाभार्थी द्वारा स्वयं कराया जा रहा है, आवास में दोहम दर्जे की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थी को अव्वल ईंट का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया|  खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर को कमलेश के खेत से मुख्य मार्ग तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराने के लिए निर्देशित किया|
नवाबगंज संवाददाता: विधायक सुशील शाक्य व जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने हवन पूजन कर फीता काटकर नगर पंचायत कार्यालय नवाबगंज का शुभारंभ किया। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कायमगंज सुनील यादव आदि रहे|