Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहोटल में युवती के साथ पकड़ा गया युवक, मुकदमा दर्ज

होटल में युवती के साथ पकड़ा गया युवक, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होटल के कमरे में युवती के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गये आरोपी की भीड़ नें लव जिहाद का आरोप में जमकर पिटाई कर दी गयी| पुलिस ने युवती की माँ की तहरीर पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया| होटल पर भी कार्यवाही लगभग तय मानी जा रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ मठिया देवी के निकट होटल केशव में एक कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती के साथ मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी युवक गुफरान पंहुचा| जिसकी भनक हिन्दू महासभा के नेताओं को लग गयी| जिसके बाद हिन्दू महासभा नेता विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा आदि अपने पदाधिकारियों के साथ होटल में पंहुच कर होटल कर्मीयो से जानकर की| लेकिन उन्होंने युवक-युवती कमरें में होनें की बात से इंकार कर दिया गया| जिसके बाद मौके पर अन्य भीड़ भी एकत्रित हो गयी| आक्रोशित भीड़ नें लव जिहाद का आरोप युवक पर लगाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी|
सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और होटल से युवक और युवती को बरामद कर ली| पुलिस होटल कर्मी के साथ आरोपी युवक को कोतवाली ले आयी| जिसके बाद युवती की माँ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी युवक उनकी पुत्री को नौकरी लगवाने का झांसा देकर होटल में लेकर गया था| जहाँ उसके साथ जबरदस्ती की| चीखने-चिल्लाने पर वंहा तमाम लोग आ गये| उन्होंने युवक को दबोच लिया| पुलिस नें युवती की माँ की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय नें बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| होटल के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments