Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती का अपहरण कर बलात्कार करने में दो सगे भाई गिरफ्तार

युवती का अपहरण कर बलात्कार करने में दो सगे भाई गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कानपुर की युवती का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में पुलिस नें दो सगे भाईयों को गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया|
जनपद कानपुर विधुना निवासी युवती के पिता नें बीते 6 महीने पूर्व घर से गायब होने की शिकायत थानें में दर्ज कराया था| जिसमे आरोप राजेपुर के महेशपुर निवासी सगे भाई प्रवेश व नन्हे पर झांसा देकर ले जाना और युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था| पुलिस नें  गुरुवार को दोनों आरोपियों को दबोच लिया|
चोरों नें सोलर पम्प किया गायब
थाना क्षेत्र के कस्बा सम्पर्क मार्ग पर लगे सोलर सिस्टम को चोरी कर लिया गया| योगेश तिवारी नें पुलिस को सूचना दी| इसके साथ ही दूसरी जगह रणधीर चौहान निवासी राजेपुर के घर के पीछे से मोटर चोरी हुई और ट्रैक्टर में लगी बैट्री चोरी कर ली गयी| कस्बा चौकी इंचार्ज नें संजय मौर्य नें बताया कि तहरीर मिली है जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments