Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरेलवे के पेंड्राल क्लिप खरीदने में महिला कबाड़ी गिरफ्तारी

रेलवे के पेंड्राल क्लिप खरीदने में महिला कबाड़ी गिरफ्तारी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आरपीएफ नें महिला कबाड़ी को रेलवे के चोरी किये गये पेंड्राल क्लिप खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया|
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक वीरेंद्र कुमार नें शहर कोतवाली के बढ़पुर क्रिश्चियन कालेज के निकट निराला नगर निवासी पिंकी राठौर पत्नी रमेश राठौर को बीते दिन दबोचा था| आरपीएफ को उसके घर से 34  नग पेंड्राल क्लिप 1550 कीमत के बरामद किये| आरपीएफ के अनुसार महिला कबाड़ी पिंकी चलते फिरते कबाड़ियों से रेलवे से चोरी किये पेंड्राल क्लिप खरीदती थी| आरपीएफ नें पिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा अंकुश को दी गयी है| गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रूबी आदि रहे|
 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments