Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकबाड़ी के घर से रेलवे का सामान बरामद, हिरासत में महिला

कबाड़ी के घर से रेलवे का सामान बरामद, हिरासत में महिला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बुधवार शाम आरपीएफ नें कबाड़ी के घर से रेलवे का सामान बरामद कर महिला को हिरासत में ले लिया| आरपीएफ उससे पूंछतांछ कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन कालेज के निकट निराला नगर निवासी पिंकी पत्नी रमेश राठौर (कबाड़ी) को आरपीएफ नें बुधवार शाम दबोच लिया| उसके घर से लोहे के पैंडल बोरी में बरामद हुए| जिन्हें कब्जे में लेकर आरपीएफ अपने साथ ले गयी|
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments