फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) किसान गोष्ठी में शामिल होनें के लिए जा रहे बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का किसान यूनियन ने घेराव कर दिया| जिससे उनकी किसान यूनियन से तीखी झड़प हुई| बाद में किसान यूनियन नें सरकार विरोधी नारेबाजी की|
कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज मार्ग पर स्थित कृषि फार्म में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किया गया| जिमसे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत पंहुचे| उनके कार से उतरनें से पूर्व ही भारतीय किसान यूनियन नेता हरिओम अग्निहोत्री नें पदाधिकारियों के साथ उनकी कार रोंक ली| जिस पर सांसद कार से नीचे उतर आये| उन्होंने किसानों को कृषि बिल के फायदे बताये| लेकिन किसान यूनियन के नेता माने और कहा सरकार किसान बिल वापस नही ले रही है| जब तक बिल वापस नही होनें तक किसान आंदोलन करता रहेगा| इसका खामियाजा बीजेपी को आगामी चुनाव में मिलेगा|
इसके बाद वह कार्यक्रम में पंहुचे| उन्होंने किसान किसान गोष्ठी में हिस्सा लिया| गोष्ठी में लगे स्टाल देखे और विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के साथ भूमि संरक्षण अनुभाग की तरफ से किसानों को चयन पत्र वितरित किये गये|