Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज बस अड्डे की दुकानों पर जेसीबी चलना तय, हुई मुनादी

रोडबेज बस अड्डे की दुकानों पर जेसीबी चलना तय, हुई मुनादी

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) वर्षों से नगर के रोडबेज बस अड्डे की खूबसूरती को ग्रहण लगा रहे उसके सामने बने अतिक्रमण को जिला प्रशासन नें तोड़ने का मन बना लिया है| जिसकी मुनादी भी करायी गयी|
शहर के लाल दरवाजे पर रोडबेज बस अड्डे का नया निर्माण कराया गया| लेकिन सड़क से देखने में रोडबेज बस अड्डा कही नजर ही नही आता| बस अड्डे के सामने बनी दुकानें उसमे रोड़ा बनी हुई है| दुकानदार अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानें हटाने को तैयार नही हैं| लेकिन जिला प्रशासन नें इस बार अतिक्रमण को जमी दोज करनें का मन बना लिया है| जिसके चलते दुकानें तोड़नें की मुनादी रोडवेज बस स्टेशन पूछताछ कार्यालय के लिपिक शिवप्रसाद दुबे ने करायी| जिससे दुकानदारों में हड़कंप है|
नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को जेएनआई को बताया कि बस अड्डे के सामने अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानें तोड़ने की तैयारी पूरी है| दुकानदार खुद ही अपना अतिक्रमण तोड़ ले नही तो प्रशासन अपनी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करेगा| बुधवार को बढ़पुर से आगे की तरफ अतिक्रमण हटाया जायेगा| 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments