Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकागजों में पढ़कर भाजपा विधायक नें गिनायी सरकार की योजनायें

कागजों में पढ़कर भाजपा विधायक नें गिनायी सरकार की योजनायें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पंचायत चुनाव आते ही भाजपा चारों तरफ से किले बंदी करने पर लगी है| बीते दिन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के जिले में आने के ठीक दूसरे दिन ही भाजपा की रसूलाबाद विधायक निर्मला शंखवार ने एससी/एसटी  समाज के लिए सरकार की योजनाओं को बताया| लेकिन सभी आंकड़े वह कागज में पढ़कर मीडिया को गिनाये|
शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर मीडिया से वार्ता के दौरान विधायिका निर्मला शंखवार नें बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार नें अनुसूचित जाति से सम्बंधित छात्रों के लिए मैट्रिक कोत्तर छात्रवृति ( पीएमएस-यससी) कि केन्द्रीय परियोजना में भारी बदलाव किया है| ताकि एससी-एसटी के छात्र उच्चतर शिक्षा को सफलता पूर्वक पूरा कर सकें| अब केंद्र सरकार द्वारा इन प्रयासों को अधिक बढ़ाया जा रहा है|
इसके लिए 5 वर्ष के भीतर इस छात्रवृत्ति को उच्चतर शिक्षा राष्ट्रीय स्तर तक पंहुच सके| उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब परिवारों के दसवीं कक्षा पास करने वाले छात्र अपनी इच्छा अनुसार उच्चतर शिक्षा में जाने के लिए अभियान चलाया जायेगा| लगभग 1.36 करोंड गरीब छात्र है जो दसवीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा जारी नही रख पाते| इस तरह के छात्रों को उच्चतर शिक्षा के तहत लाया जायेगा|  उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नें छात्रवृत्ति 2019-20 के दौरान प्रतिवर्ष 1100 करोड़ पर छात्रवृत्ति थी| उसे बढ़ाकर 2021-22 से 2025-26 तक पांच गुना किया गया है| अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को भी अब उच्चतर शिक्षा के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं|
इस दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष असनील दिवाकर, अतुल दीक्षित उर्फ नीलू  आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments