Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानी डॉ० कैसर खां का निधन

गोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानी डॉ० कैसर खां का निधन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गोवा मुक्ति आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  डॉ० कैसर अली खां दुनिया को अलविदा कह गये| उनके जाने से पूरे जनपद में शोक की लहर है|
शहर के शहर के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी में डा. कैसर अली खां गोवा मुक्ति आंदोलन के प्रमुख सेनानी थे| जनपद में उन्हें हर मंच पर सम्मान दिया जाता था| डॉ० कैसर खां लंबी बीमारी से लड़ रहे थे| लेकिन इस बार मौत नें स्वतंत्रता के सिपाही को मात दे दी| जिसके चलते वह दुनिया को अलविदा कह गये| डॉ० कैसर खां के निधन का समाचार सुनकर उनके आवास पर लोगों का ताँता लगा है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments