Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपंचायत चुनाव में बिक्री के लिए बन रहे भारी मात्रा में तमंचे...

पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए बन रहे भारी मात्रा में तमंचे बरामद, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें बड़ी मात्रा में तमंचे और उन्हें बनाने के उपकरण सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| बताया गया कि आरोपी पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए तमंचे की खेप तैयार कर रहे थे|
थाना मऊदरवाजा पुलिस नें कुईयांबूट से मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह व बाल सिंह उर्फ पुसे पुत्र कबूल सिंह को गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पुलिस नें कुईयांबूट स्थित एक दुकान से पुलिस नें दबोचा है| उनके पास से 10 देशी तमंचा 315 बोर, 3 तमंचा 12 बोर, 5 तमंचे 12 बोर अर्धनिर्मित, 1 तमंचा अर्द्धनिर्मित 315 बोर, 12 बोर 7 नाले, 315 बोर की तीन नाले, 4 अर्धनिर्मित लोहे की बाड़ी तमंचा के साथ तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं| आरोपी पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए तमंचों का निर्माण कर रहे थे| जिसे दबोच कर पुलिस नें बड़ी सफलता हासिल की|
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, दरोगा स्वदेश कुमार, सद्दाम खान, सोमवीर सिंह आदि रहे|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments