Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रक से कुचलकर जीएनएम छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक में आग...

ट्रक से कुचलकर जीएनएम छात्रा की मौत, भीड़ ने ट्रक में आग लगा की तोड़फोड़, जाम

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पिता के साथ लोहिया अस्पताल ट्रेनिग के लिए जा रही एएनएम की छात्रा को ट्रक नें कुचल दिया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| आक्रोशित भीड़ नें ट्रक में आग लगाकर तोड़फोड़ कर दी और जाम लगा दिया| काफी देर लगे जाम के बाद आखिर पुलिस नें समझाकर जाम खुलवाया| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर मटठा की मड़इयां निवासी 22 वर्षीय प्रियंका पुत्री रामनिवास मेजर एसडी कालेज से जीएनएम की छात्रा थी| प्रियंका अपने पिता के साथ बाइक पर सबार होकर लोहिया अपस्ताल ट्रेनिंग के लिए जा रही थी| तभी ग्राम नूरपुर के निकट ही तभी सामने से आ रहे ट्रक नें प्रियंका को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| ट्रक नें प्रिंयका को नही कुचला बल्कि वृद्ध पिता के सपनों को ही रौंद दिया| घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| भीड़ नें ट्रक चालक को जमकर पीट दिया| प्रियंका की मौत पर उसकी मां शकुंतला देवी व  रामनिवास का बुरा हाल हो गया| मृतका के 14 वर्षीय भाई प्रशांत एवं 19 वर्षीय बहन नूतन है|
गुस्साई भीड़ नें चालक की पिटाई के साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी| घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी राजवीर सिंह व थानाध्यक्ष जेपी पी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर आ गये|  उन्होंने आक्रोशित भीड़ को शांत किया| इसके बाद शव को पुलिस नें पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments