Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का संकिसा से शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी

रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का संकिसा से शुभारम्भ करेंगे सीएम योगी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह संकिसा पंहुच रहे है| वह यहाँ आमजनता के स्वास्थ्य से सीधे जुड़ी हुई योजना मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ करेंगे| सीएम के आने की भनक लगते ही जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में आ गया है| अफसरों की गाड़ियाँ संकिसा की तरफ दौड़ लगाना शुरू हो हैं|
सरकार की योजना में शामिल मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ होना है| यह मेला प्रत्येक रविवार को जिले व प्रदेश भर की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लगना है| जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ संकिसा के मंच से शुभारम्भ करेंगे| वह हेलीकॉप्टर से आएंगे। उसके बाद कार से संकिसा पहुंचेंगे। 11 बजे वह मेले का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद हवाई पट्टी पर आकर वापस यहीं से रवाना हो जाएंगे। शुक्रवार शाम को ही डीएम  मानवेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. वंदना सिंह व उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संकिसा में मेले की तैयारियों का जायजा लिया। सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह को स्वास्थ्य केंद्र की पुताई आदि व्यवस्थाएं पूरी कराने के निर्देश दिये। शनिवार सुबह से ही संकिसा की तरफ अधिकारियों के वाहन हूटर बजाते हुए दौड़ लगाने लगे|
विधायक नें सीएम से की संकिसा और अमृतपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य नें सीएम योगी से भेट कर संकिसा और अमृतपुर को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर भेट की| विधायक नें बताया कि सीएम नें उनसे संकिसा आने का वायदा किया है|
भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता नें जेएनआई को बताया कि सीएम का कार्यक्रम तय है| वह संकिसा से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारम्भ करेंगे| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments