Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिशोरी को बंधक बना गैंगरेप, दो आरोपियों पर केस

किशोरी को बंधक बना गैंगरेप, दो आरोपियों पर केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुलंदशहर में हुई हैबनियत की घटना अभी सुर्ख़ियों में है| हाथरस कांड से सरकार पहले ही सबालों के घेरे में हैं| इसके बाद भी खाकी सबक नही ले रही| कोतवाली फतेहगढ़ में किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना की दर्ज एफआईआर यही कुछ बयान कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसकी बेटी बीती 29 दिसंबर की रात को घर के बाहर उसकी 14 वर्षीय पुत्री पेशाब करने गयी थी| लेकिन लौट कर नही आयी| काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नही चला| पुलिस चौकी में खबर दी तो दारोगा जी बोले कोतवाली जाओं| कोतवाली में जाने पर कह दिया कि तुम भी तलाश करों और हम भी तलाश करते है नही मिली तो मुकदमा दर्ज करेंगे| पुलिस की बड़ी लापरवाही का खामियाजा मासूम बालिका को भुगतना पड़ा|
एफआईआर में पीड़ित पिता नें कहा कि 31 दिसंबर की रात बेटी बेहोशी की हालत में सरसों के खेत में पड़ी मिली| लगभग दो घंटे के बाद उसे होश आया| जब पीड़िता नें उसके साथ हुई दरिंदगी की आपबीती बतायी तो लोगों की रूह काँप गयी| पीड़िता नें परिजनों को बताया कि उसे गाँव के ही आदेश यादव पुत्र रामौतार व शिवम कुशवाह पुत्र रामपाल उठा ले गये और उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया| जिससे वह बेहोश हो गयी| जिसके बाद उसके पैर बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर बारी-बारी दोनों आरोपियों नें सामूहिक दुष्कर्म किया| इसके बाद फिर बेहोश करके खेत में फेंक दिया| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 342, 376-डी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया| जाँच प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल को जाँच दी गयी है| प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments