Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकान्हा पशु आश्रय स्थल का डीएम नें किया लोकार्पण

कान्हा पशु आश्रय स्थल का डीएम नें किया लोकार्पण

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें नगर पंचायत कमालगंज कान्हा पशु आश्रय स्थल एवं एमआरएफ सेन्टर का लोकार्पण किया|
जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा गोवंश किसान के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन गए थे जिसका संज्ञान लेकर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश के बेहतर संरक्षण हेतु पूरे प्रदेश में गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य कराया।उन्होनें कहा की जनपद ललितपुर में हमने जनसहयोग से कल्यानपुरा गोवंश आश्रय स्थल विकसित किया। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कल्यानपुरा माॅडल को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी जगह उसी तरह की गौशाला बनवाने का निर्णय लिया।  जनपद फर्रूखाबाद में भी अभी तक 6000 गोवंश का संरक्षण किया गया है। गोवंश के बेहतर संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अधिकारी को समस्त गोवंश आश्रय स्थलों का नोडल अधिकारी बनाया गया ताकि जरूरत पड़ने पर वह स्वयं से भी व्यवस्थाएं करा सकते है।
जनसामान्य से कहा कि गाय के प्रति समर्पण का भाव रहना चाहिए। गौसंरक्षण बिना जनसहयोग के संभव नहीं है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान गोवंश के भरण पोषण हेतु गेहॅू की फसल पर 1-1 कुन्टल भूसा निःशुल्क एवं प्रत्येक घर गाय के लिए एक एक रोटी दान के रूप में प्रदान कर सहयोग करें। जनसामान्य गौसेवा से जुड़कर निरन्तर गौसंरक्षण में सहयोग प्रदान करें।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, तरुण महेश्वरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कमालगंज आदि उपस्थित रहे।
सचिव से किया जबाब-तलब
जिलाधिकारी ने ग्राम जैतपुर ब्लाक बढ़पुर का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा कार्य, शौचालय,आवास निर्माण कार्यों की हकीकत परखी| ग्राम में निर्माण कार्यो की स्थिति ठीक पाई गई। पंचायत घर में टायलीकरण का कार्य एवं सामुदायिक शौचालय के सामने मिट्टी भरवा का कार्य कराने के निर्देश दिए। ग्राम चैपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ। उप जिलाधिकारी सदर को स्वयं लाभार्थियों का बयान लेकर व जांच कर तीन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये|  चैपाल में अनुपस्थित मिली ग्राम सचिवसे स्पष्टीकरण मांगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments