Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदारोगा सहित चार के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज

दारोगा सहित चार के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) युवक का अपहरण करने के प्रयास में दारोगा सहित चार के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज हुआ है| जिससे दारोगा की मुश्किलें बढ़ सकती है|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रांशु अग्निहोत्री पुत्र चद्रप्रकाश अग्निहोत्री नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे कहा कि बीते 13 अक्टूबर 2020 को शाम लगभग 7:10 बजे वह अपनी बस अड्डा अमृतपुर के पास दुकान बंद कर रहा था| उसी दौरान एक काला शीशा लगी कार से अमृतपुर थाने में तैंनात दारोगा अजय यादव के साथ टिंकू यादव पुत्र सौदान सिंह निवासी परतापुर व दो अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने यह कहते हुए पकड़ लिया कि इसे पकड़ लो बहुत पैसे मिलेंगे| इसका बाप बड़ा आदमी है| उन्होंने पड़कर कार में डाल लिया| चिल्लने में प्राइवेट कपड़ों में बैठे दारोगा नें सर्विस रिबल्वर मुंह में रख दी| इस दौरान आरोपियों नें मारा भी|
प्रांशु नें कोर्ट को बताया कि आरोपी उसका अपहरण करके बदायूं रोड पर राजपुर के निकट तक ले आये|
मौका देखकर आपातकालीन नम्बर से भाई मोनू को फोन किया| 21 सेकंड बात हुई उन्हें पता चल गया तो दारोगा नें फोन ले लिया| भाई को जानकारी होनें के बाद दारोगा नें कार वापस कराकर थाने के आया| थानें में सही तहरीर ना लेकर टिंकू यादव व तीन अज्ञात के खिलाफ जबरन रिपोर्ट लिख दी|
कोर्ट नें मामला दर्ज कर लिया है| जिससे दारोगा अजय यादव और अन्य आरोपियों पर क़ानूनी शिकंजा कस सकता है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments